Blogger पर Theme और Layout Customize
Hey दोस्तो आज हम जानेगे कि अपने Blogger पर Theme और Layout Customize कैसे करें। दोस्तो Customize का मतलब होता है कि हमारे Blog के Page को अनुकुल बनाना कैसे हम setting कर के उसे सुदंर और आकर्षित पेज बनाये Theme मे हम Blogger द्धारा Theme भी हमे मिल जाती है और हम चाहे तो अन्य बेबसाइड के माध्यम से भी ले सकते है और अपने Blog पर लगा सकते है Blogger पर Theme और Layout Customize करना।
बहुत ही आसान तरीके से Blogger पर Theme और Layout Customize कर सकते है
दोस्तो Theme के अन्दर ही Layout आता है जैसी हमारी Theme होगी वैसा ही Layout हमें Dissing करने को मिलेगा ताे आज हम जानेगे कि कैसे इनका इतेमाल करेगे। इस पर जाने के लिए आपको Screen पर Theme वाले Option पर जाये ओर यहा Click करें। आपको ऐसा Interface देखने को मिलेगा।
- दोस्तो यहा आप देख पा रहे होगे कि My Theme यहा पर आपको आपने जो Theme को Select किया है यहा पर उसका Preview देखने को मिलेगा।
- Customize Option पर जाने के बाद आपको आप उस Theme को Customize कर पायेगे। Customize पर जाने के बाद आप Screen पर ऐसा देख पायेगे।
- Theme- इस Option पर जाकर आप Theme को Select कर सकते है जो आपको सेट करना है।
- Background- इस Options की सहायता से आप ने जो Theme को Select किया है उसमे जो Text का Title है उसके Background को आप यहा से Change कर सकते है।
- Adjust widths- इस Options से आप Select की गई Theme की लम्बांई और चौडाई को सेट कर सकते है जैसी आपको Screen पर दिखानी है ।
- Layout- इसकी सहायता से आप जो भी Theme को Select किया है उसका Layout सेट कर सकते है Layout का मतलब होता है कि आप अपने पेज को Navigation कैसा दिख सकते है कहा हमे क्या दिखाना है ये हमारी Last Post में पूरी जानकारी दी है कि कैसे आप Layout कैसे सेट करे उसका लिंक ये है-How to Add Gadget on Layout
- Advanced- इसमें आपको Advance Setting देखने को मिलती है जैसे-
- 1 Primary Color- इसमें जो Color को प्राथमिकता आपको पहले देनी है उसे यहा से दे सकते है।
- 2 Primary Color- इसमें जो Color को दूसरी प्राथमिकता देनी है उसे यहा से सेट कर सकते है।
- Primary Dark Color- इसमें जो Dark Color को प्राथमिकता दे सकते है।
- Add CSS- अगर आप CSS के Code जानते है तो उसे यहा से आप Apply कर सकते है।
दोस्तो आप चाहे तो अपनी Theme का बैकअप भी बना कर रख सकते है और किसी Other Website से आप Theme को Download कर के लगा सकते है। तो जानते है कैसे Theme Option पर जाने के बाद आप को Customize के पास ये Three Dots देखने को मिलेगे उस पर जाये आप ये Option अपनी Screen पर देख पायेगे।
- Backup- इसकी सहायता से आप अपनी Theme का Backup ले सकते है।
- Restore- इस Option से आप किसी Other Website से आप Theme Download करके उसकी .Xml file को Uplode कर सकते है।
- Switch to First Generation Classic Theme- इससे आप Direct ही Blogger की Classic को लगा सकते है।
- Edit HTML- अगर आप HTML लिखना जानते है तो आप उसके Code को लिख कर Apply कर सकते है।
- Mobile Setting- इसकी सहायता से आप मोबाईल और डेक्सटॉप पर आप अपना ब्लॉग पेज कैसा देखना चाहते है उसे यहा से सेट कर सकते है।
Blogger पर Theme और Layout Customize से हाेने वाले फायदे-
- आप की website या Blog visitor अच्छे से देख और समझ पाता है
- website / Blog दिखने में आकर्षित लगता है
- आप जैसा चाहे वैसा बना सकते है
- समझ पाना आसान होता है
दोस्तो उम्मीद है कि आप Blogger पर Theme और Layout Customize को अच्छे से समझ पाये होगे। और भी ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे पेज को subscribe जरूर करें। ताकि जब भी में कोई नयी पोस्ट डालू उसका Notification आपको मिल जाये। और ये post आपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे कोई प्रश्न हो तो comment box में comment करे
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये