Accounting क्या होता है – What is Accounting and Types

What is accounting in hindi  (एकाउंटिंग क्या होता है ?)

स्वागत है आपका knowledgemera में नमस्कार दोस्तों आप Title पढ़ कर समझ ही गए है की आज की Post किस बारे मे है आज की Post लेखा - जोखा (Statement of Account) से सम्बंदित है वैसे तो आप थोड़ा - थोड़ा Accounting के बारे में जानते ही है ये Post पढ़ कर आप पूरी तरह से समझ जायेगे की दरसल एकाउंटिंग क्या होता है ? साथ ही

    Accounting kya hota hai - What is Accounting and Types


    What is Accounting - एकाउंटिंग  क्या है ? जाने हिंदी में

    शायद आपको मालूम हो जब Computer का चलन कम था तब व्यापारी बंधु ज्यादातर एक लाल डायरी रखते थे इस  पुस्तक (Book) को बही कहा जाता था और आज भी कहि-कहि इसका उपयोग आपको देखने मिल सकता है इस पुस्तक में Manual Entry हाथों द्धारा की जाती थी लेन-देन  का हिसाब उचित बहियों  में रखा जाता था इस Process को पुस्तक-पालन (Book-Keeping) / बहीखाता  कहते है

    अब आप जैसा की जानते ही है  वक्त के साथ परिवर्तन होता है जहां बहीखाता का कार्य समाप्त हो जाता है वही से Accounting जिसका Hindi में अनुवाद लेखांकन है उसका कार्य प्रांरभ हो जाता है जब रुपयों का आदान-प्रदान कर उसके पुरे Record को सहेज कर रखना Accounting (लेखांकन) कहते है

    जैसे आप किसी दुकान पर जाते है कुछ समान वहा से ख़रीदा दुकानदार आपको सामान देता है आप उसे उस सामान की कीमत देते है यह एक वित्तीय (Financial) लेन-देन है आप जो कीमत देते है उसका हिसाब दुकानदार अपने पास रखता है उसके द्वारा रखे गए रिकॉर्ड को Accounting कहते है


    What is Debit and Credit - Debit और Credit क्या है - 

    एक सौदे के दो रूप  है जैसे की मेने आपको 100 रु दिये पहला रूप, आप 100 रु प्राप्त करते है यह दूसरा रूप है अतः - 1. रोकड़ का जाना, 2. आपके द्धारा 100 प्राप्त करना, इन दोनों रूपों को दोहरा प्रणाली कहा जाता है प्रत्येक सौदे के दो रूप में से एक को ऋणी "ऋ." मतलब Debit "Dr." दूसरा धनी "ध." मतलब Credit "Cr."

    Debit और Credit के आधार पर ही लेखे लिखे जाते है आपका बयां हाथ ( Left hand ) इसे आप Debit "Dr." और दाया हाथ ( Right hand )  को कहते है

    Meaning of Debit and Credit - Debit और Credit का मतलब -

    Debit - Dr.लिख दुगा इसे Debit कहा जाएगा जिसका मतलब हिंदी में ऋणी होता है

    Credit -इसका का मतलब होता है 'उसको देय' Due to that है जैसे आप मुझ से 2000 रु का सामान लेते है और साथ ही उसकी कीमत अदा कर देते है तो में आपके खाते पर 2000 रु Cr.लिख दुगा इसे Credit कहा जाएगा जिसका मतलब हिंदी में धनी होता है

    What are the types of accounts - Account ( खाते ) कितने प्रकार के होते है -

    Account (खाते) तीन प्रकार के होते है - Account are three type 


    Personal Account - व्यक्तिगत खाता
    Real Account - वास्तविक खाता
    Nominal Account - अवास्तविक खाता 

    Personal Account व्यक्तिगत खाता ) - वे Account जो किसी व्यक्ति, Company, Organization , Bank से संबंधित होते है इन्हे Personal Account ( व्यक्तिगत खाता) कहा जाता है इसमें सभी प्रकार के व्यक्तिगत खाते आते है जैसे-
    • Ram Account 
    • Abc bank Account
    • Abc Pvt  limited Account
    • College Account
    • Club Account
    • Policy Company Account
    Rules for Personal Account व्यक्तिगत खाते के लिए नियम 

    Debit - पाने वाले के खाते को debit करे - Debit the Receiver
    Credit - देने वाले के खाते को credit करे - Credit the Giver

    Real Account ( वास्तविक खाता ) - वे Account जो संपति या वस्तु से संबंद रखते है इन्हे Assets, good and services देनदारियों से जुडी जानकारी मिलती है इसे वस्तुगत खता भी कह सकते है जैसे -
    • Building Account 
    • Furnishers Account 
    • Land Account 
    • Cash Account 
    • house Account 
    • Trademark Account 
    • Copyright Account
    Rules for Real Account वास्तविक खाते के लिए नियम 

    Debit - जो वस्तु या सम्पति आती है उसे खाते को debit करे - Debit What Comes In
    Credit - जो वस्तु या सम्पति जाती है उसे खाते को credit करे - Credit What Goes Out

    Nominal Account ( अवास्तविक खाता ) -
    • Salary Account
    • Interest Account
    • Rent Account
    • Claims Account
    • Rent Account
    • Discount Account
    Nominal Account अवास्तविक खाते के लिए नियम 

    Debit - व्यय या हानि होती है उसे खाते को debit करे - Debit All Expenses And Losses
    Credit - आय या लाभ होता है उसे खाते को credit करे - Credit All Incomes And Gains

    Advantage of Accounting - Accounting के फायदे 

    • Business के क्रय-विक्रय में सहायक होना 
    • Taxs निर्धारण में सहायक होना 
    • तुलनात्मक अध्यन से conclusions निकलना 
    • Business से related important information का knowledge होना 
    • Loans लेने में सहायक होना
    • Patnership में सहायक होना 
    • Large-scale  production में सहायक होना 

    Post से सम्बन्दित सारांश - Conclusion of this Post

    दोस्तों इस Post में मेने Account से Related हर पहलु को आपके सामने रखा है जो आप एक बार पढ़ कर ही समझ जायेगे सरल शब्दों में और Example देते हुए सभी definations को बताया है जैसे What is Accounting, Type of Accounting, what is Debit Credit, Advantage of Accounting.

    इस Post से Related अगर आप कुछ समझ नही पते या कोई प्रश्न है तो मुझे mail करे और दोस्तों मुझे उम्मीद है की ये Post आप को समझने के साथ - साथ पसंद भी आयी होगी ये Post अपने दोस्तों  के साथ Share करना न भूले उन तक भी जानकारी आपके द्धारा पहुचये और साथ ही हमें comments करे 

    knowledgemera में दुबारा Visit जरूर करे इस Article को पढ़ने के लिए Thanks. 

    एक टिप्पणी भेजें

    0 टिप्पणियाँ