What is internet and definition of internet - इंटरनेट क्या है और इंटरनेट की परिभाषा क्या है
दोस्तों Internet क्या है ये तो आप बहुत अच्छे से जानते ही है और इसका use भी आप बहुत करते वो इसलिए की क्योकि ये हमें बहुत सी जानकारिया प्रदान करवाता है जैसे - News, Enterterment, online earning, study, music, world knowledge, social media और भी बहुत कुछ दोस्तों आज हम Internet से related ऐसी बहुत सी बाते जानेगे जैसे - History of Internet, Element of Internet, Internet ki संरचना इत्यादि।
Internet की परिभाषा - Internet, Networks का ऐसा जाल है जिसमे बहुत से Computer एक दूसरे से जुड़े हुए है जो एक दूसरे को Information आदान - प्रदान करते रहते है।
इंटरनेट के बारे और इंटरनेट के इतिहास के बारे में जाने - Learn about the Internet and the history of the Internet
आजकल हर व्यक्ति Internet के बारे में बात करता है और इसकी चर्चा हर जगह और Daily देखने और सुनने को मिलेगी जैसे - News, Television Functions, News Paper, Magzins etc. में आपको Internet के बारे में सुनने को मिलेगा और आप भी इसका भरपूर Use करते है आपके आस-पास हर कोई इससे जुड़ा हुआ और Internet Use कर रहा हैबड़े-बड़े देशो के राष्ट्र अध्यक्ष भी इसका उपयोग कर रहे है जैसे राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री तक Internet का उपयोग करते हैं हमारे पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम अपना Email स्वयं पढते और उसका उत्तर देने के लिए प्रसिद्ध थे यह पूरी दुनिया में कई छोटे - छोटे Network को का Network है और यह दुनिया का बहुत बड़ा Network है
दोस्तों क्या आपको पता है इंटरनेट का मालिक कोई नहीं है जैसे ही आप अपने Computer को Internet से जोड़ते है तो आप भी Internet का हिस्सा बन जाते है यह उसी प्रकार है जैसे आप बाजार में कोई वस्तु खरीदने जाए तो आप भी अर्थव्यवस्था का भाग बन जाते है इस Post में आप Internet की बहुत सी विशेषताओं के बारे में पढ़ेगे।
History of Internet - इंटरनेट का इतिहास
Internet का आविष्कार 1969 हुआ था जब America के रक्षा विभाग ने ARPANET : Advance Research Project NETwork Project प्रारंभ किया इस Project का उद्देश America रक्षा विभाग और American Universities के Computer को आपस में जोड़ना था
Engineers, Scientist, Students तथा Researchers के बीच सूचना अथवा संदेशों के आदान-प्रदान से किया गया था जो इसी Project का हिस्सा थे इन Computer के Users दुरी से ही खेल खेलने और सामाजिक दायित्व निभाने में समर्थ थे। ARPANET की शरुआत गिनती के कुछ Computer के साथ ही की गयी थी लेकिन इसका विस्तार बहुत तेजी से हुआ था।
1980 के मध्य में एक अन्य संगठन National Science Foundation ने शैक्षणिक और इंजीनियरिंग शोध के लिए एक Network बनाया जिसका नाम था NSFnet इसकी क्षमता ARPANET से अधिक थी इस Network से केवल शोधकर्ताओं को जोड़ने की अनुमति दी और इस पर किसी प्रकार के व्यापार की अनुमति नहीं थी
इसकी उपयोगिता को देखकर बहुत सी Private Companies ने अपने - अपने Network बना लिए जो बाद में ARPANET और NSFnet से जुड़ गए और इस प्रकार Internet का जन्म हुआ इस प्रकिया को Inter - Networking मतलब दो या दो से अधिक Computers को जोड़ना कहा जाता था इसलिए इसका नाम INTERNET रखा गया।
ARPANET को 1990 में बंद कर दिया गया और NSFnet को सरकारी सहायता देना 1995 में रोक दिया गया लेकिन Internet कार्य करता रहा क्योकि ऐसी बहुत सी व्यपारिक Internet सेवा शुरू हो गयी थी और Internet पर Users और सेवाए भी जोड़े जा रहे थे और अभी तक इसका विस्तार हो रहा है जब तक दुनिया का विस्तार होता रहेगा Internet का विस्तार भी होता रहेगा।
Anatomy of Internet - इंटरनेट की संरचना
Internet, Client Server Architecture पर आधारित नेटवर्क है इसमें किसी Computer के उपयोगकर्ता Client कहा जाता है और इसे किसी Sarver से जोड़ा जाता है जो Internet से सीधे जुड़ा होता है और यह Website को Store किया जाता है और इसे Web Sarver भी कहा जाता है क्योकि उन पर website को store किया जाता है प्रत्येक computer user किसी web sarver के माध्यम से ही Internet की सेवाओं का Use कर सकता है कर सकता है Client Server Architecture की सभी विशेषताएं Internet पर पाई जाती है
Internet क्योंकि का Network को का Network है इसलिए सामान्यतः उपयोगकर्ताओं को इससे सीधे नहीं जोड़ा जाता इसके बजाय उन्हें किसी छोटे नेटवर्क से जोड़ा जाता है जो गेटवे के माध्यम से इंटरनेट के बैकबोन से जोड़े जाते हैं
कोई गेटवे एक ऐसा उपकरण है जो दो विभिन्न प्रकार के Network को जोड़ता है बैकबोन ऐसा केंद्रीय ढांचा होता है जो दो या अधिक Network को जोड़ता है
इंटरनेट से जुड़ा कोई कंप्यूटर अर्थात गेटवे या सर्वर किसी नाम या पते से पहचाना जाता है आप नेटवर्क के किसी कंप्यूटर से किसी दूसरे कंप्यूटर को कोई भी डाटा सूचना या संदेश भेज सकते हैं भेजी जाने वाली प्रत्येक सूचना का कई छोटे भागों में तोड़ा जाता है जिन्हे पैकेट कहते हैं प्रत्येक पैकेट अलग से भेज जाता है और जब सभी प्राप्त हो जाते है, तो उन्हें जोड़कर जोड़कर मूल सूचना बना ली जाती है
इंटरनेट को सुचारू रूप से चलाने के लिए यह आवश्यक है कि इससे जुड़ा हर एक कंप्यूटर संचार के समान नियमों का पालन करें ऐसे नियमों के समूह को प्रोटोकॉल (Protocol) कहा जाता है इंटरनेट द्वारा प्रयोग किया जाने वाला संचार प्रोटोकॉल टीसीपी ( TCP : Transmission Control Protocol ) है यह प्रोटोकॉल दो भागों में है पहला भाग टीसीपी है जो किसी फाइल या संदेश के स्त्रोत कंप्यूटर में ही पैकेट में बांटने के लिए उत्तरदाई है यह प्राप्तकर्ता कंप्यूटर को प्राप्त होने वाले पैकेटों को फिर से जोड़ने के उत्तरदाई होता है
दूसरा भाग आईपी (IP: Internet Protocol) प्राप्तकर्ता कंप्यूटर के पते को संभालने के लिए उत्तरदाई है ताकि पैकेट सही रास्ते से भेजा जाए इन दोनों प्रोटोकॉल को मिलाकर TCP/IP कहा जाता है
Who arranges the internet - इंटरनेट की व्यवस्था कौन करता है
कोई संगठन या सरकार इंटरनेट का मालिक नहीं है यह कई स्वैच्छिक संगठनों द्वारा संभाला जाता है इंटरनेट पर नियंत्रण करने वाला कोई आधिकारिक संगठन भी नहीं है इंटरनेट के बारे में विभिन्न गतिविधियों के लिए उत्तरदाई स्वैच्छिक संगठन निम्नलिखित हैं
- इंटरनेट आर्किटेक्चर बोर्ड IAB विभिन्न मानकों को स्वीकृत करने और उपयोगकर्ताओं को विभिन्न संसाधनों के आवंटन के लिए उत्तरदाई है
- इंटरनेट इंजीनियरिंग टास्क फोर्स IETF इंटरनेट की संचालन संबंधी और तकनीकी समस्याओं की चर्चा करने और जांच करने के लिए उत्तरदाई है
- InterNIC इंटरनेट समुदाय के लिए पंजीकरण सेवाएं प्रदान करने के लिए उत्तरदाई है
Elements of internet - इंटरनेट के तत्व
- Client PCs - यह कंप्यूटर होते हैं जिनके के माध्यम से यूजर सर्वर पर रिक्वेस्ट भेजते हैं तथा सर्वर इन रिक्वेस्ट Response करते हैं
- Server Computers - दूसरे कंप्यूटर की अपेक्षाकृत यह कंप्यूटर काफी पावरफुल होते हैं तथा मल्टीपल क्लाइंट को एक साथ विभिन्न प्रकार का डाटा उपलब्ध कराते हैं
- Networks - यह दो या दो से अधिक सरवर कंप्यूटरों से तथा Multiple Client PCs से मिलकर बना होता है
- Nodes - Node एक सामान्य टर्म है जो एक Client, server या network को निरूपित कराती है
Internet Server बहुत सी सुविधाएं प्राप्त करता है -
- Email - यह एक कॉमन सेवा है जो इंटरनेट सर्वर के द्वारा उपलब्ध कराई जाती है
- Mailing list- समूह पर आधारित मैसेजिंग सेवा है
- FTP - File Transfer Protocol इंटरनेट पर कंप्यूटर के मध्य में फाइलों को आदान प्रदान करने की सेवा उपलब्ध कराता है
- News group - इसका Usenet भी कहते है यह Public messaging तथा Bulletin Board System है
- World wide web ( www ) - ये service user-friendly publishing तथा multimedia documenta तथा फाइल्स को उपलब्ध करता है
Post Related conclusion - संबंधित निष्कर्ष-
आज हमने जाना Internet क्या है , history of Internet, Internet के element क्या है और Internet की संरचना जो हमारे दैनिक जीवन में Use होती है और इनकी क्या परिभाषा होती है ये आपको पता चला और हमारे समझने के लिए भी उतना ही जरुरी है
दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी आयी होगी मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों अगर Post से Related आपका कोई प्रश्न है तो मुझे Email करे साथ ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे
दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये