इंटरनेट की महत्वपूर्ण शब्दावली - Common internet terminology

इंटरनेट की समान्य लेकिन महत्वपूर्ण शब्दावली - Common but important terminology of the internet

इंटरनेट की महत्वपूर्ण शब्दावली जिन्हें हम रोज सुनते हैं और इनका उपयोग भी करते हैं ऐसी बहुत सी शब्दावली है जो अलग-अलग कामों के लिए जानी जाती यह इंटरनेट की मूलभूत परिभाषाएं हैं जो हमें मालूम होना चाहिए यह इंटरनेट की सामान्य लेकिन महत्वपूर्ण शब्दावली है


तो आज हम इंटरनेट की महत्वपूर्ण शब्दावली क्या है यह क्या काम करती है इनके बारे में अलग-अलग जाने और इनके उपयोग क्या है यह भी जाने दोस्तों यह पोस्ट पढ़कर आप बहुत अच्छी जानकारी प्राप्त होगी और इंटरनेट की सामान्य शब्दावली  के बारे में हम जान पाएंगे


इंटरनेट की महत्वपूर्ण शब्दावली - Common internet terminology


यह भी पढ़े -


इंटरनेट शब्दावली -  Internet Glossary

Domain (डोमेन) - इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट होती है जो अलग-अलग कैटेगरी पर निर्भर करते हैं इनका एक ग्रुप होता है जिनके यूआरएल में subdomain का नाम लिया जाता है

जैसे - .com, .in, .org, .gov, .net, .net, etc. यह सब अलग-अलग business purpose के लिए यूज किए जाते हैं इन्हीं को डोमेन नेम कहते हैं

Domain name system (डोमेन नेम सिस्टम) - इंटरनेट पर वेबसाइट एड्रेस पता करने के लिए इस सिस्टम का यूज़ किया जाता है इसमें वेबसाइट का पता नंबर के ग्रुप में होता है जैसे - 211.90.110.88 इससे वेबसाइट के host server का पता चलता है

URL (यूआरएल) - यूआरएल का पूरा नाम होता है (uniform resource locator) हर वेबसाइट का यूआरएल होता है यह वेबसाइट का पता होता है जिससे सर्च करने पर ब्राउज़र उस वेबसाइट पर पहुंचता है

Browser (ब्राउज़र) - सब यह हमारे कंप्यूटर पर इंस्टॉल रहते हैं यह सॉफ्टवेयर होता है जिसकी सहायता से सर्च करने पर यह हमें उस वेबसाइट तक ले जाता जैसे - Mozilla Firefox, Google chrome, Internet explorer etc.

World wide web (वर्ल्ड वाइड वेब) - यह इंटरनेट का बहुत ही Important Part है इसे शॉर्ट में www से जानते है इसमें दुनिया भर मैं कंप्यूटर पर बहुत सारी इंफॉर्मेशन स्टोर की जाती है जिसे हम वेबसाइट कहते हैं हर वेबसाइट के एड्रेस में www का Use करते है

Website (वेबसाइट) - यह सर्वर पर या किसी कंप्यूटर पर स्टोर डाटा होता है जिसमें फोटो, वीडियो, बहुत सी इंफॉर्मेशन होती है इसे हम वेब एड्रेस के माध्यम से इंटरनेट पर देख सकते हैं

Web Page (वेब पेज) - बहुत से वेब पेजो से मिलकर एक वेबसाइट बनती है और इन पेजों में hypertext language मे लिखा जाता यह document होता है जो किसी भी वेब ब्राउजर की सहायता से देखा जा सकता है

Home Page ( होम पेज) - किसी भी वेबसाइट पर जाने पर जो पेज खुलता है उसे उसका होमपेज कहते हैं और उसी साइड के दूसरे पेज पर जाने के लिए हाइपरलिंक की सहायता से जा सकते हैं इस पेज पर सभी तरह की इंफॉर्मेशन नेगी वेशन बने होते

Hypertext (हाइपर्टेक्सट) - किसी भी वेबसाइट पर जो वेबपेज बने होते हैं उनमें जो इंफॉर्मेशन लिखी होती वह Hypertext language में लिखी होती इसे किसी ने ब्राउज़र की सहायता से देख सकते हैं और पढ़ सकते हैं यह बिल्कुल सामान्य है

Hyperlink (हाइपरलिंक) - जब हम किसी वेबसाइट पर जाते हैं तो उसमें ऐसे बहुत से पेज जुड़े होते हैं और अलग-अलग पेज पर जाने के लिए एक लिंक होती है उस लिंक की सहायता से हम उन सभी पेजों को देख सकते हैं पढ़ सकते हैं बस उस लिंक पर क्लिक करें वह पेज खुल जाए इसी Link को Hyperlink कहते है

Blog (ब्लॉग) - यह वेबसाइट होती है जिसमें किसी भी विषय पर जानकारी इंफॉर्मेशन ले सकते हैं और दे भी सकते हैं जो इंटरनेट का यूज करते हैं वह भी वेबसाइट बनाकर अपने विषय के बारे में लिख सकते हैं और बता सकते हैं ब्लॉग में ज्यादातर लिखा होता उसमें फोटो वीडियो भी शामिल हो सकती है

TCP/IP (टीसीपी/आईपी) - इसका पूरा नाम transmission control protocol / internet protocol है इस में जुड़े सभी कंप्यूटर एक दूसरे को इंफॉर्मेशन आदान प्रदान करते हैं और यह एक दूसरे के संपर्क मैं रहते हैं

Protocol (प्रोटोकॉल) - यह एक ऐसा नेटवर्क है जिसमें सभी कंप्यूटर एक दूसरे को सूचना आदान-प्रदान करते हैं और यह उन सूचनाओं को कंट्रोल करता है इसमें सभी कंप्यूटर नियमों का पालन करते हैं इसे ही प्रोटोकॉल कहते हैं

Web Server (वेब सर्वर) - यह एक प्रकार का कंप्यूटर होता है यह इंटरनेट से जुड़ा रहता इस पर बहुत सारी वेबसाइट स्टोर रहती है इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां इनको चलाती है

Download (डाउनलोड) - किसी वेबसाइट फोटो वीडियो या कोई भी इंफॉर्मेशन को वहां से लेना और अपने कंप्यूटर पर स्टोर करना इसे डाउनलोड कहा जाता है

Upload (अपलोड) - अपने कंप्यूटर पर स्टोर डाटा किसी वेबसाइट या सर्वर पर स्टोर करना इस प्रोसेस अपलोड कहते यह किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन हो सकती है जैसे - फोटो हो या वीडियो या कोई डॉक्यूमेंट

Search Engine (सर्च इंजन) - यह इस तरह के वेबपेज होते है जिसमें हम कोई भी कीवर्ड को सर्च करते हैं तो यह उसी आधार पर विभिन्न प्रकार की वेबसाइट को हमारे सामने प्रस्तुतकर्ता सर्च इंजन जैसे - Google, Yahoo, Big, etc.

Bap portal (वेब पोर्टल) - web portal इसमें सभी वेबसाइट से रिलेटेड लिंक दिए जाते हैं इनका उपयोग ई-कॉमर्स तथा यह सही अन्य उपयोगों के लिए किया जाता है


Related conclusion - संबंधित निष्कर्ष-

दोस्तों आज हमने जाना इंटरनेट की महत्वपूर्ण शब्दावली - Common internet terminology इनके  Use क्या है और इनकी क्या परिभाषा होती है ये आपको पता चला ये terms internet के लिए तो Important है ही और हमारे समझने के लिए भी उतनी ही जरुरी है 

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी उतनी ही आयी होगी दोस्तों अगर Post  से Related आपका कोई प्रश्न है  तो मुझे Email करे साथ  ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post  अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे 

दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ