Teleprompter क्या है और Teleprompter काम कैसे करता है

Teleprompter kya hai - टैलिप्राम्प्टर क्या है - What is Teleprompter


 आज हम जानेगे ऐसी Tecnic के बारे में Teleprompter kya hai - टैलिप्राम्प्टर क्या है, Teleprompter का upyog -Teleprompter का उपयोग क्या है, Teleprompter kaise kaam karta hai - Teleprompter कैसे काम करता है What is a teleprameter, What is the use of teleprompter, How the teleprompter works दोस्तों दुबारा से  knowledgemera में आपका Welcome है 


Teleprompter क्या है


Teleprompter kya hai - टैलिप्राम्प्टर क्या है


दोस्तों अपने कभी किसी को भाषण देते सुना होगा या अपने कभी कोई भाषण दिया होगा चाहे School, College, Office या कहि भी,  तब हम कागज पर पहले से ही लिख लेते थे हमें क्या बोलना है कैसे बोलना है  और किस Subject पर बोलना है  और जो भी Subject होता था हम उससे जुडी सारी जानकारी Collect कर लेते और कागज पर लिख लेते, और ज्यादातर यही होता है और फिर जब वह दिन आता,  जिस दिन हमें भाषण बोलना है हम उस कागज को लेकर जाते और उस कागज को सामने रख के या हाथ में पकड़ के जो भाषण में देना हम वह भाषण देते। 


लेकिन दोस्तों आपको पता है जब भी किसी क्षेत्र में Technology की Entry होती है तो चीजें बहुत Advance हो जाती है क्योंकि आपने भी देखा होगा की जब भी आप Television या Internet पर किसी का भाषण सुनते हैं चाहे वह राजनेताओं या अभिनेता भाषण देते है तो वह ऐसे - ऐसे facts को सामने रखता है और काफी लंबे समय तक बोलते है और आप भी यह सोचते हैं कि यह इतना लंबा भाषण बिना देखे कैसे बोल रहे है उस भाषण में बहुत सी Digits या Numbers भी आ जाते हैं उस भाषण में बहुत सी जगहों के नाम आ जाते हैं जो हमारे लिए Imposible सा लगता है लेकिन कभी-कभी सोचने पर मजबूर हो जाते है की ऐसे कैसे कोई इतनी सारी चीजों को याद रख सकता तो दोस्तों आज ऐसी ही Technic के बारे में हम मैं बताने जा रहा हूं की एक ऐसी Technology जिसकी मदद से देश हो या विदेश के लोग चाहे वह राजनेता या अभिनेता इस Technology का उपयोग करते। 


इस Technology का नाम है Teleprompter दोस्तों यह एक ऐसी Technic है जिसकी मदद से आप कही भी और किसी भी Language में लगातार बोल सकते है आपने Television पर देखा होगा की News Anchor कैसे इतना जल्दी और बिन रुके लगातार बोलते है इस Technic को Telepropter Technic कहा जाता है इसके अन्य नाम Prompter और  Auto Q से भी जाना जाता है 


जब कोई भाषण देता है तो वह अपने सामने बैठी Audience से Conect होने की कोशिश करता है उनसे जुड़ने की कोशिश करता है और Audience भी जो भाषण दे रहा है उससे जुड़ कर उसकी बातो को समझती है भाषण देने वाला Audience की आँखो से सम्पर्क (Conection) बनता है तो ये Tecnic उसी पर काम करती है इसमें भाषण देने वाले को कागज Screept लिखने और न ही याद रखने की जरूरत नहीं रहती वह लगातार Audience के सामने बिन रुके लगातार बोल सकता है और हमें ऐसा लगता है की वह ये सब याद करके आया हो 


Teleprompter glass / Teleprompter kaise kaam karta hai - टैलिप्राम्प्टर काम कैसे करता है


Teleprompter glass / Teleprompter यह काम कैसे करता है सामान्यतः यह जब किसी Subject पर कोई Script लिखी जाती है यह उस Script को Monitor पर show करता है Teleprompter glass इसमें दो शीशे लगे होते है जो कि Reflective Glass और Beam Plate के एक टुकड़े के नीचे रखा जाता है। एक तरफ से Transparent Glass है, जिसमे  से कैमरा सीधे उसके पीछे से होकर लगा सकते है या फिर यह Audience के लिए Invisible दिखाई दे सकता है


दूसरी तरफ Reflective Glass  को लगाया जाता है ताकि भाषण देने वाला Script का प्रतिबिंब (Reflection) देख सके यह Script की Image को Beam splitters (बीम स्प्लिटर्स) Monitor में उलट (Oposite) कर देता है ताकि जब यह Glass द्वारा Reflected किया जाता है तो यह भाषण देने वाले को पढ़ने आसानी होती है और सरलता से वह पढ़ सकता है


इसकी खास बात यह ही की जब भाषण देने वाला Script पढ़ते समय कुछ गलती कर दे जैसे कुछ गलता पढ़ दे या कोई शब्द को छोड़ दे तो यह उसे सही करने का Message देता है Monitor पर लगा Cue-marker भाषण देने वाले को यह बताता है की वह Script पढ़ते समय उसने कहा गलती की फिर वह Message को समझ कर उस गलती को सुधार लेता है Teleprompter glass इससे गलती होने की संभवना बहुत काम होती है 


Teleprompter के उपयोग - Teleprompter ke Upyog / Use


  • Teleprompter के उपयोग से भाषण देने वाला (Speaker) Audience से Eye contct बना सकता है 

  • Teleprompter का उपयोग News Anchor, Politician, Acctors etc. अपनी अपनी Field में करते है

  • Teleprompter का उपयोग Singer को उनके Songs को lines को याद रखने में किया जाता है 

  • Teleprompter का उपयोग Tv presenter Camera को देखते हुए Script पढ़ सकते है 

  • Teleprompter का उपयोग से Script में होने वाली गलती बहुत काम होती है और इसमें सुधर भी  किया जा सकता है 

Related conclusion - संबंधित निष्कर्ष-


 हमने जाना की इसको समझा और पढ़ा ये Technic के बारे में  Teleprompter kya hai - टैलिप्राम्प्टर क्या है, Teleprompter का upyog -Teleprompter का उपयोग क्या है, Teleprompter kaise kaam karta hai - Teleprompter कैसे काम करता है 

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी उतनी ही आयी होगी दोस्तों अगर Post  से Related आपका कोई प्रश्न है  तो मुझे Email करे साथ  ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post  अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे 

दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ