Instagram Reels क्या है और इसे कैसे Use करते है - instagram Reels kya hai or ise kaise use karte hai
Instagram Reels यह Instagram का ही एक बहुत खास Feature है दोस्तों आप जानते है की TikTok के बैन होने के बाद ऐसी बहुत सी compny एक short video app बना रही कुछ बना चुकी है इसी Topic को ध्यान रखते हुए Instagram ने भी अपना New feature Reels नाम से जोड़ा है
दोस्तों Reels ये है तो New feature लेकिन इसका use आपके लिए नया नहीं है जिन्होंने TikTok जैसे short video app का use किया है या करते है वो इसे आसानी से समझ लेंगे और ये नए User के लिए इतना कठिन भी नहीं है इसका Use आप बहुत आसानी से कर लेंगे।
Instagram Reels क्या है ? - Instagram Reels kya hai
Reels यह Instagram का एक Feature है न की कोई app है इसका use करने के लिए आप को Instagram app को mobile में install करना होगा। दोस्तों यह TikTok की तरह ही short video के लिए बनाया गया है जिसमे music, effects, filter etc. को Use कर के Entertainment के लिए short video बना सकते है
Instagram यह Facebook का ही app है और इसे billions में लोग जुड़े हुए है और इसका Use करते है जिससे की Instagram Reels से अपने आप ही बहुत से लोग जुड़ जायेंगे इसमें आप 15 sec तक का ही Video बना सकते है।
Instagram Reels को Use करने के Tip और Tricks -
- आप google play से Instagram app को install करे और अपना Account Create करे। यह android और Ios दोनों के लिए है
- आप अपना Account को Public रखे क्योकि Private रखने पर जो आप को Follow कर रहे है सिर्फ वो ही देख पाएंगे।
- ये Feature आपको instagram के camre वाले section में मिलेगा
- इसमें आप video के साथ music जोड़ सकते है उसमे Effect डाल सकते है उसकी video की अच्छे से editing कर ज्यादा से ज्यादा आप 15 sec का बना सकते है
- यह video आप को reels tab में dikhega अगर इसे आप story में add करते है तो ये 24 hours में वहां से हट जायेगा आप इसे feed या story दोनों जगह share कर सकते है
Post से संबंदित conclusion - Post related conclusion-
दोस्तों हमने जाना की Instagram Reels क्या है और इसे कैसे Use करते है , Reels को Use करने के Tip और Tricks , अगर कोई प्रश्न हो तो मुझे mail करे और दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अपने दोस्तों के साथ ये Post को जरूर Share करे निचे दिए गए Social Media icon की मदद से और साथ में comment भी करे में ऐसी जानकारिया अपनी Post में डालता रहता हु जो आपको जानना जरुरी हो इस Post को पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद। knowledgemera में दुबारा Visit करना न भूले
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये