इंटरनेट और इंट्रानेट क्या है - internet aur intranet kya hai
इंटरनेट और इंट्रानेट क्या है ये सुनने में तो ऐसा लगता है कि यह एक ही काम करते है और नाम भी एक जैसा लगता है लेकिन दोस्तों यह दोनों ही नेटवर्क से जुड़े हुए हैं और दोनों का ही काम लगभग - लगभग एक जैसा ही है
इन दोनों में यह अंतर है कि इंट्रानेट यह प्राइवेट नेटवर्क है जबकि इंटरनेट एक पब्लिक नेटवर्क मतलब सरल भाषा में कहें तो इंटरनेट हम सभी उपयोग कर सकते हैं कोई भी इंटरनेट से जुड़ सकता है और इसका उपयोग कर सकता है
लेकिन जब बात आती है इंट्रानेट की तो इसका उपयोग हर कोई नहीं कर सकता यह एक व्यक्तिगत नेटवर्क इसका उपयोग कोई संस्था द्वारा किया जाता है और उस संस्था के अंतर्गत आने वाले व्यक्ति या संगठन इसका उपयोग कर सकते हैं
इंटरनेट या इंट्रानेट - internet vs intranet
इंटरनेट या इंट्रानेट इंटरनेट से कोई भी व्यक्ति कहीं भी जुड़ सकता है और इंट्रानेट यह ऐसा नेटवर्क होता है जो केवल एक ही संस्था का संगठन मैं रहता है जैसे - स्कूल, कम्पनी या बैंक
इंट्रानेट यह यह उन कंप्यूटरों को सूचनाएं प्रदान करता है जो इन से जुड़े हुए होते हैं जो एक सदस्य के रूप में होते हैं और यह तेजी से सूचनाओं का आदान प्रदान करता है और असामाजिक तत्वों के उपयोग से रोकता है
इंट्रानेट भी इंटरनेट के जैसे ही काम करता है इसके उपयोगकर्ता अलग-अलग जगह पर अलग-अलग हो सकते हैं इसकी इसमें उपयोगकर्ता की संख्या कम या ज्यादा हो सकती है यह प्राइवेट नेटवर्क रहता है
उदाहरण के लिए किसी बैंक की साइड का उदाहरण ले जो एक इंट्रानेट साइट है यह वीसेट तकनीक (VSET Technology) पर काम करती है इंटरनेट केवल इसके सदस्यों के लिए ही उपलब्ध है
इंटरनेट और इंट्रानेट के महत्वपूर्ण बिंदु - internet or intranet ke important point
- इंटरनेट का मालिक कोई नहीं होता जबकि इंट्रानेट की बात की जाए तो इसका मालिक होता है
- इंटरनेट से दुनिया में कोई भी जुड़ सकता है और इसका लाभ उठा सकता है लेकिन इंट्रानेट का उपयोग सिर्फ वही कर सकता है जो कंपनी के मालिक या उनके कर्मचारी हो
- इंटरनेट नेटवर्क को का नेटवर्क एक पब्लिक नेटवर्क है जबकि इंट्रानेट यह एक प्राइवेट नेटवर्क है
- इन दोनों के काम करने का तरीका लगभग समान है यह सर्वर क्लाइंट आर्किटेक्चर पर डिपेंड रहते हैं इनकी पहचान इंटरनेट प्रोटोकॉल द्वारा की जाती है
- यह किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन का प्राइवेट नेटवर्क है इसमें एक से अधिक कंप्यूटरों को आपस में एक दूसरे से जोड़ा जाता है और सूचनाओं का आदान प्रदान किया जाता है जैसे फोटो, वीडियो, फाइल इत्यादि को शेयर करने की सुविधा रहती है
इंट्रानेट इंटरनेट की तरह ही काम करता है इंटरनेट के माध्यम से पूरी दुनिया में जुड़े हुए अलग-अलग नेटवर्क से हम जुड़ सकते हैं और एक जगह से दूसरी जगह पर फोटो वीडियो फाइल इत्यादि डाउनलोड और अपलोड कर सकते हैं
जबकि इंट्रानेट से फाइलों का आदान-प्रदान एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर पर किया जाता है यह प्राइवेट नेटवर्क है जो किसी ऑर्गनाइजेशन या कंपनी में प्रयोग होता है इंट्रानेट को लोकल एरिया नेटवर्क में भी प्रयोग किया जा सकता है इंटरनेट पर निजी ग्रुप बनाकर मेलसर्वर तथा इंफॉर्मेशन का प्रयोग किया जा सकता है इंट्रानेट और LAN (LOCAL AREA NETWORK) दोनों एक ही जैसे हैं लेकिन इन में कुछ अंतर है जैसे -
- इंटरनेट यह LAN पर कार्य करने की सुविधा भी दे सकता है इसमें फाइलों को एक से दूसरी जगह पर शेयर किया जा सकता है
- LAN इसकी सहायता आप फाइलों के साथ साथ हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर भी शेयर कर सकते हैं
इंटरनेट और इंटरनेट में अंतर - internet or intranet me difference
इंटरनेट- internet
- इसमें पब्लिक न्यूज़ ग्रुप के लिए मेल सर्वर का उपयोग किया जाता है
- इसमें किसी भी साइट को चलाने के लिए उस साइड का डाटा सर्वर पर रखा जाता है इसके लिए वेब स्पेस की आवश्यकता होती है
- इंटरनेट में कॉमन प्रोटोकॉल का उपयोग किया जाता है जो हर टाइप के नेटवर्क पर काम करता
- इन सभी (LAN,MAN,WAN)नेटवर्क ओं को मिलाकर एक नेटवर्क तैयार किया जा सकता है इंटरनेट नेटवर्क ओं का नेटवर्क है
- यह एक पब्लिक नेटवर्क है
- इंटरनेट का मालिक कोई नहीं होता
इंट्रानेट - intranet
- इसमें मेल सर्वर का प्रयोग प्राइवेट न्यूज़ ग्रुप बनाने में किया जाता
- इंट्रानेट मैं किसी साइड के लिए वेब सर्वर की जरूरत नहीं रहती
- यह लोकल एरिया नेटवर्क के प्रोटोकॉल पर काम करता है
- इंट्रानेट लोकल एरिया नेटवर्क से मिलकर बना होता है
- यह प्राइवेट नेटवर्क है
- इंट्रानेट का मालिक होता है
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये