Web camera ya webcam kya hai - वेब कैमरा या वेबकैम क्या है
Camera आमतौर पर Photo और Video को बनाने के लिए ही Use किया जाता है Camera का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में उसकी तस्वीर आ जाती है और पता चल जाता है की ये फोटो या वीडियो से Related ही इसमें data होगा लेकिन दोस्तों समय इतना आगे निकल गया है की आज जो smartphone हमारे हाथो में है उसमे भी Camera है
एक समय था जब कोई कैमरा रखता था तो बहुत बड़ी बात होती थी लेकिन अब ये एक आम बात है क्युकि Time के साथ - साथ उसकी dimand भी बढ़ी है। दोस्तों आप भी जानते है की समय के साथ चीज़े और Advance हो जाती है और जो चीज़ आज हमारे पास है देखते ही देखते यही छोटी लगने लगती है
इसी के साथ Camera भी advance हुआ और Web Camera जिसे web cam भी कहा जाता है यह एक Input Devices है यह एक तरह का video camera होता है जो Computer के साथ USB cable या optical fiber cable के साथ जोड़ा जाता है और यह Computer Network के माध्यम से चल रही घटनाओ का Live प्रसारण करता है यही web cam का कार्य है
अगर आम भाषा में कहे तो किसी एक स्थान से दूसरे स्थान पर बैठे व्यक्ति से Video के माध्यम से आप उससे जुड़ सकते है और Face to Face उससे बात कर सकते है और आजकल तो यही काम हम हमारे smartphone से भी कर लेते है जिसे हम Video Call कहते है
वेबकेम के फायदे - Advantages of webcam
- इसकी सहायता से आप आज हम Live प्रसारण देख पते है साथ ही उसे सुन और समझ पते है
- webcam की मदद से दूर स्थान पर बैठे व्यक्ति से हम Video संवाद कर सकते है
- webcam से हम हूबहू घटनाओ का प्रसारण कर सकते है
- इससे हम photo और video बना सकते है
- इसकी सहायता से जुड़ कर हम किसी भी संवाद का हिस्सा बन सकते है सकते है
Post से संबंदित conclusion - Post related conclusion-
दोस्तों हमने जाना की web camera या webcam क्या है और इनके Advantage के बारे में और इनकी कार्य करने की इनकी मुख्य भूमिका क्या रहती है यह जाना, दोस्तों उम्मीद है आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी अपने दोस्तों के साथ ये Post को जरूर Share करे निचे दिए गए Social Media icon की मदद से और साथ में comment भी करे में ऐसी जानकारिया अपनी Post में डालता रहता हु जो आपको जानना जरुरी हो इस Post को पढ़ने के लिए आपका बहुत - बहुत धन्यवाद। knowledgemera में दुबारा Visit करना न भूले
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये