English Typing kaise sikhe - इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे
दोस्तों आज हम इंग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे इस पर बात करेंगे और यह जानेगे English Typing kaise karte hai साथ ही इसकी कुछ Tips जो हमारी Speed को बढ़ाने में मदद करेगी जिससे हमारे Confidence बढ़ेगा दोस्तों इस Post को पढ़ कर आप Typing की छोटी ही लेकिन बहुत बड़ी बातो को समजेंगे।
आजकल Typing एक Basic Subject बन गया है आप Computer चलते है तो ये आम बात की आप Typing कर लेते होंगे लेकिन ये जरूरी तो नहीं है English Typing ये बहुत ही आसान है वो इसलिए क्योकि Computer का Keyboard उसमे English Alphabet होते है तो Eglish Typing में ज्यादा Problem नहीं होती है इसमें हमें जो Type करना है आसानी से आप Type कर लेते है
जब बात आती है Typing Speed की तो यह समझने वाली बात यह है की यहां हमे technique को समझना पड़ता है क्योकि ये technique ही है जो Typing Speed को बढ़ाने में मदद करते है अगर हम इन technique की आदत बना ले तो Typing करना बहुत आसान हो जाता है

English Typing karne ki Tip and Tricks - इंग्लिश टाइपिंग करने की टिप एंड ट्रिक्स
English Typing करने के टिप एंड ट्रिक्स जिसकी Help से आप आसानी Typing सिख पाएंगे दोस्तों बस इन टिप एंड ट्रिक्स को आदत बना लो तो आईये जानते है क्या है ये -
Keyboard ( कीबोर्ड ) - आप चाहे computer पर या laptop पर Typing क्यू न कर रहे हो आप को एक अच्छे keyboard की जरूरत पहले होगी क्योकि यही पहली प्रथमिकता है ऐसा keyboard चुने जो आपके लिए अच्छा हो जिससे आप comfert रहे।
Position ( पोज़िशन ) - आप table और chair का Use जरूर करे क्योकि इससे आपकी सही Position बनती है table पर system के साथ Keyboard को सही तरह से रखे chair पर आप सीधा बैठे और अपने दोनों हाथो की हथेली ( Palm ) को table पर न रखे आप सिर्फ अपनी उंगलियों ( Finger ) से keyboard की key को दबाना ( press ) करना है
Finger ( उंगलियां ) - keyboard पर Fingers की Position सही तरह से रखे Fingers Position के लिए कुछ Point
सबसे पहले keyboard पर Caps Lock A S D F G H J K L ; ' Enter बीच वाली Line से ही शुरुआत करनी चाहिए और उंगलियों को यही रखना है यह पर लाल कलर बाये हाथ ( Left hand ) को दर्शा रहा है , और पीला कलर दाये हाथ ( Right hand ) को दर्शा रहा है।
निचे वाली लाइन के लिए Shift Z X C V B N M , . / Shift
ऊपर वाली लाइन के लिए Tab Q W E R T Y U I O P [ ] \
Number वाली लाइन के लिए ` 1 3 4 5 6 7 8 9 0 - = Backspace
- Index finger ( तर्जनी ) - बाये हाथ ( Left hand ) की Index finger से G H V B R T 5 6
दाये हाथ ( Right hand ) की Index finger से H J N M Y U 7 8
- Middle finger ( बीच की ऊँगली ) - बाये हाथ ( Left hand ) की Middle finger से D C E 3
दाये हाथ ( Right hand ) की Middle finger से K , I 9
- Ring finger ( अनामिका ) - बाये हाथ ( Left hand ) की Ring finger से S X W 2
दाये हाथ ( Right hand ) की Ring finger से L . O 0
- Pinky finger ( कनिष्ठ उंगली ) - बाये हाथ ( Left hand ) की Pinky finger से A Z Q 1 `
दाये हाथ ( Right hand ) कीPinky finger से ; ' Enter / Shift P [ ] \ 0 - = Backspace
- Right Thumb ( दाये अंगूठा ) - इसकी Help से आपको Space स्पेस का Use करेगे
Backspace ( बैकस्पेस ) - जब आप Typing करे तो Backspace ( बैकस्पेस ) कम से कम करे क्योकि यह आपकी Typing Speed को कम करता है इसलिए Typing में कोशिश करे की कोई गलती न हो और आप इसका Use कम करे।
Typing Speed ( टाइपिंग स्पीड ) - Typing Speed के लिए दोस्तों आप को 35 NWPM ( नेट वर्ड पर मिनट ) मतलब एक मिनट में 35 या इससे अधिक हो कोशिश करे और Accuracy ( शुद्धता ) को 90 % रखने की कोशिश करे दोस्तों ये प्रैक्टिस करने पर ही होगा।
Practice ( अभ्यास ) - Practice daily करे और Practice करते समय बीच - बीच में ब्रेक ले Continue न लगे रहे और daily Time निकले Practice करने का कम से कम 2 घंटे Practice करे।
Online Test ( ऑनलाइन टेस्ट ) - Practice के साथ Online Test जरूर दे जिससे आपमें confidece आएगा इसके लिए आप indiatyping.com पर जाकर आप Online Test दे सकते है
Honesty ( ईमानदारी ) - दोस्तों बस Honesty से Typing Practice करे और ऑनलाइन टेस्ट दे आप देखेंगे की आपकी टाइपिंग में बहुत सुधार होगा। और Typing के प्रति आपका confidece भी बढ़ जायेगा।
Related conclusion - संबंधित निष्कर्ष-
हमने जाना की इसको समझा और पढ़ा Typing Technic के बारे में English typing kaise sikhe - इग्लिश टाइपिंग कैसे सीखे , Typing kaise kare , Fast Typing kaise kare , Typing speed bdhne ka trika इन सब पढ़ने के उत्तर को पढ़ा और समझा।
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी उतनी ही आयी होगी दोस्तों अगर Post से Related आपका कोई प्रश्न है तो मुझे Email करे साथ ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे
दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये