FTP Server क्या है | File Transfer Protocol क्या होता है

 Internet में FTP Server क्या है - समझाए File Transfer Protocol क्या होता है


FTP Server क्या है - FTP Server kya hai  FTP इसका Full Form ( File Transfer Protocol - File Transfer Protocol क्या होता है ) है Internet पर इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता  है इसका काम FILE को Download करना और एक Computer से दूसरे Computer पर Transfer करना है। Internet पर हर दिने हजारों FILES एक Computer से दूसरे Computer पर Transfer होते हैं इसमें ज्यादातर फाइल Internet के फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल ( File Transfer Protocol ) से Transfer होते हैं यह Protocol Internet पर एक Computer से दूसरे Computer पर FILES को Upload करने के लिए Use किया जाता है।



FTP Server क्या है



FTP इसका Competitor HTTP ( Hyper Text Transfer Protocol ) है आज के Time  में  FTP Server के स्थान पर HTTP Server कार्य कर रहा है यह देखेंगे लेकिन इस समय FTP Serve( File Transfer Protocol )  ही FILES को Download करने और Upload करने के लिए Use किया जाता है Internet पर FILES को Download करने के लिए एक Problems यह है कि कुछ FILES बहुत बड़ी होती इन्हें Download करने में बहुत सारा Time लगता है इस Problems का Solution करने के लिए FTP Server ( File Transfer Protocol ) पर Space बचाने के लिए FILES की Transfer Speed को बढ़ाने के लिए FILES के Size को Compress किया जाता है


Web Servers की तरह ही Internet FTP Servers ( File Transfer Protocol )  को Installation करता है बहुत सी Organisation FILES Serve करने के लिए इसका Use करती हैं जब एक User कुछ Download करने के लिए Link होता है तो यह Link FTP को Redirect होता है ना कि HTTP को वहां से वह FILES Download कर लेता है।

FTP Servers पर Downloading करना


FTP Servers फाइल ट्रांसफर प्रोटोकोल ( File Transfer Protocol ) downloading पर करना सरल है कुछ Website Photos, Files, Software Free में Download करने की permission देते ऐसा किसी भी web browser software जैसा Internet explorer द्वारा किया जा सकता है इसके लिए Computer को Internet से Conect करें और web browser को Start करें।

आप जब उस किसी website को Open करते हैं तो उसमें कुछ Link या Download Button बने होते जिस को Click कर कर आप आसानी से Files को Download कर अपने Computer पर Save कर सकते हैं जैसे ही Button पर Click किया जाता है एक dialogue box open हो जाता है जिसमें आप उस folder का नाम बताते हैं इसमें download की जाने वाली files को start button को click करते ही start downloading शुरू हो जाता है dialogue box आपको इसके बारे में बताता है की downloading होने में कितना Time लगेगा Download समाप्त होते dialogue box गायब हो जाता है Download की हुई Files को आप Use कर सकते है

अगर हम दूसरे तरीके से देखें तो इसके लिए आपको site का URL Address Bar में Type करना होगा और GO Button पर click करना होगा example ftp://example.com URL सही-सही देना होगा जब आप URL देते हैं तो आपका web browser उस FTP site को खोल देता है ऐसी site से जुड़ जाने के बाद FTP Server ( File Transfer Protocol ) उसकी Files की List दिखाने लगता है इसमें प्रत्येक File का नाम और उसका introduction होता है जब आपके Computer पर किसी Folder की window की तरह होता है आप Copy करके इसमें से किसी भी या सभी Files को अपने Computer के किसी भी Folder में Copy कर सकते हैं जैसा कि आप अपने Computer में एक जगह से दूसरी जगह File Copy करते हैं इस कार्य में Download की जाने वाली Files  या को size के अनुसार कम या अधिक का समय लगता है

FTP Servers पर uploading करना


FTP Servers ( File Transfer Protocol )  पर Uploading का मतलब है कि अपने computer से किसी FTP Servers ( File Transfer Protocol ) site को transfer करना लेकिन आप हर file को तो Server पर नहीं भेज सकते इसके लिए आप उस data Server की permission लेनी पड़ेगी आपको site पर Authorised User के रूप में Login करना पड़ेगा केवल Authorised User ही Files को Upload कर सकता है

जब आप किसी FTP site को Open करते ह तोैं पहले आपको एक Unknown User के रूप में login किया जाता है यदि आपके पास उस साइड के लिए Velid Username और Password है तो आप Authorised User के रूप में Login कर सकते हैं इसके लिए -

  • इसके file menu में Login करे इसके बाद Login dialogue box open हो जाएगा ।
  • Dialogue box  में अपना Username और Password  क्या Type कीजिए Login Button पर Click करें
  • आप Authorised User हैं तो आपके Username और Password सही सही भरा है तो आप सफलतापूर्वक Login हो जाएंगे और आपको अपनी FTP File को Upload करने की Permission मिल जाएगी

एक बार Login जाने के बाद आप अपनी File को ठीक उसी प्रकार Upload कर सकते हैं जैसे आप अपने Computer में Files को एक Folder से दूसरे Folder में कॉपी करते हैं दूसरे शब्दों में यह करने के लिए या अपने Computer में उस Files को चुनिए Copy कर दीजिए और फिर Web Browser पर जाएं FTP Server  ( File Transfer Protocol ) साइड खुली है उसमें जाकर Pest करें

FTP server इसके दो भाग है

  • Anonymous server
  • Non Anonymous server

Anonymous server - FTP Server इसका का अत्याधिक  Use Anonymous server पर होता है FTP Server site जो Anonymous server को Allow करती है इसको access करने के लिए Username और Password की आवश्यकता नहीं होती आपको केवल Anonymous के रूप में Login करना है तथा अपना Email Address Password की तरह Enter करना है

Non Anonymous server -  Non Anonymous server का Use करते हैं तो हमें Username और Password को access करने की आवश्यकता होती है


FTP को Authenticate करना बहुत आसान है Existing FTP server के सापेक्ष User को Authenticate करने के लिए ezprony.User को Edit करते हैं तथा 1 लाइन : : ftp=ftpserv.mylib.org  Type करते हैं इस line को लिखने के बाद "ftpserv.mylib.org" को FTP server के लिए Host Name के साथ प्रतिष्ठापित करते है FTP Client / Server Model पर काम  करता है FTP को Run की जरूरत होगी ।


FTP season को शुरू करने के लिए FTP client software को Run करते हैं तथा FTP server  ( File Transfer Protocol ) से Contact करते हैं जहां से हम FILES को Download करते हैं FTP दो Host के बीच season को create कराने तथा communication को handle करने के लिए TCP का Use करता है FTP Domain FTP server पर Run करता है यह Domain सभी FTP transaction को handle करता है जब एक FTP एक server से Conect करता है तो Domain एक Account Number का Password पूछेगा

जब हम FTP server में Login करते हैं एक connection जो command Link कहलाता है हमारे computer तथा server के बीच में खुल जाता है तथा सरवर से हमारे computer पर message लगाएं permission को भेजता है

FTP की Common Commands

FTP hostname

यह Commands DOS Prompt पर लिखी जाती है यह Commands एक Interactive FTP season को Open करता है जब हम FTP को एक Script में Run करना चाहते हैं ये Option का Use करते हैं -

ftp { -v } { -d } { -i } { -n } { -g }

{ -s : file name } { -a } { -w : window size }

{ Computer }

-V = Turn off the display a off remote host response

-n = Disable auto logon upon initial connection

-i = Turn off promoting during multiple file transfer

-d = Turn on debugging mode, which displays all commands Passed between the client and server

-g = Turn off filing globbing. This permits the use of wild card characters in local file and path names

-s' file name = To use the specified tax file as a script

-a = Direct FTP to use any local interface when creating the data connection

-w : window size = Allowed the use of the window size other than the default transfer buffer size of 4096

Computer = Tells FTP the computer name.


FTP Server Related conclusion - File Transfer Protocol संबंधित निष्कर्ष-


दोस्तों हमने इस Post में पढ़ा  FTP Server क्या है  और  File Transfer Protocol क्या होता है  साथ ही  जाना  ftp full form, ftp ka matlab kya hota hai समझा और पढ़ा और जाना उसके option और उनकी meaning को पढ़ा। 

मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी उतनी ही आयी होगी दोस्तों अगर Post  से Related आपका कोई प्रश्न है  तो मुझे Email करे साथ  ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post  अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे 

दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ