YouTube shorts क्या है और क्या है इसकी खासियत
दोस्तों स्वागत है आपका फिर से knowledgemera.in में आज हम जानेगे की YouTube shorts क्या है और साथ ही इसमें आप 15-second video बना सकते है जिसे आप आसानी से viral कर सकते है और यह आपको देता है बहुत सी खास सुविधाएं

YouTube shorts क्या है
TikTok के बैन होने से बहुत सी Compny short video platform लाने में लगी हुई है अभी कुछ दिन पहले Instagram ने Reels फीचर Launch किया था अब इसके बाद अब YouTube ने YouTube shorts के फीचर Launch किया है यह एक short video making platform है आप समज ही गए होंगे की यह TikTok की तरह है जिसमे आप shorts video बना सकते है
यह भी पढ़े -
इसमें आप 15-second video बना कर Upload कर सकते है काम समय में छोटे video बना कर उसे वायरल कर सकते है video को शूट करने में और उसको edit करने के लिए आपको इसमें बहुत से Tools मिलेंगे और दोस्तों इसकी खासियत यह है की इसमें आप इसमें आप वीडियो की editing करके उसे YouTube के लाइसेंस वाले गानो के साथ जोड़ सकते है
YouTube को भी यह उम्मीद है की यूजर के लिए यह app एक नया अनुभव होगा और अपने वाले समय में इसमें बहुत से फीचर जुड़ते जायेगे
TikTok india में बहुत लोकप्रिय short video app था india सबसे ज्यादा TikTok use करने वाले देशो में शामिल था इस app के करोड़ो यूजर थे लेकिन YouTube में कही ज्यादा यूजर है जो इसे use करते है इसलिए YouTube को अपने यूजर बेस का भी फायदा होगा।
Post Related conclusion - पोस्ट संबंधित निष्कर्ष
दोस्तों हमने इस Post में पढ़ा YouTube shorts क्या है और जिसमे बनाओ 15-second video , साथ ही जाना समझा और पढ़ा और जाना।
मुझे पूरी उम्मीद है दोस्तों ये Post समझने के साथ - साथ पसंद भी उतनी ही आयी होगी दोस्तों अगर Post से Related आपका कोई प्रश्न है तो मुझे Email करे साथ ही नीचे दिए गए Social media Icon का Use कर के ये Post अपने दोस्तों को जरूर Share करे और comment करे
दोस्तों ये Post पढ़ने के लिए आपका " धन्यवाद " knowledgemera दुवारा Visit करियेगा।
0 टिप्पणियाँ
दोस्तो कोई भी Confusion हो तो मुझे बताये